जयपुर, मई 22 -- राजस्थान की तपती रेत आज कुछ और ही बयां कर रही है। बीकानेर से करीब 30 किलोमीटर दूर देशनोक का करणी माता मंदिर आज सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि राष्ट्र की नज़रों का केंद्र बन गया है। वजह है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां विशेष आगमन। आज जब पीएम मोदी करणी माता के चरणों में शीश नवाने पहुंचे, तो यह केवल एक पूजा नहीं-यह एक संदेश भी होगा। एक नेता का राष्ट्र की आत्मा से जुड़ने का प्रयास होगा।25,000 चूहों का चमत्कारी निवास... करणी माता मंदिर को दुनिया 'रैट टेम्पल' यानी चूहों के मंदिर के नाम से जानती है। लेकिन ये चूहे कोई आम जीव नहीं-ये पुनर्जन्म के प्रतीक, श्रद्धा के संवाहक और चमत्कार की सांसें हैं। मंदिर में विचरते 25,000 'काबा' यानी पवित्र चूहे, करणी माता की उस घोषणा के जीवंत प्रमाण हैं जिसमें उन्होंने यमराज को चुनौती देते ह...