भागलपुर, अप्रैल 21 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय स्थित शनिचर हाट बाजार क्षेत्र के निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता के दो पुत्रों में छोटे पुत्र 21 वर्षीय शुभम उर्फ गोलू के सड़क दुर्घटना में गंभीररूप से जख्मी होने के बाद उपचार के दौरान रविवार को सिल्लीगुड़ी में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही बाजार क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया। शुभम के शव आते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। पिता रमेश प्रसाद गुप्ता के आंखों से आंसू का अविरल धारा थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं मां मंजू गुप्ता अपने जिगर के टुकड़े को सदा के लिए खोने के ग़म लिए रोते रोते बेहोश हो रही है। बहन मोना एवम नैना , करीब 23 वर्षीय बड़ा भाई रॉबिन अपने छोटे भाई को सदा के लिए खोने के ग़म में रोते रोते बेसुध बना है। चाचा राजेश प्रसाद गुप्ता एवम चाची मीरा गुप्ता समेत चचेरी बहन सिमरन ,चचेरा भ...