रांची, सितम्बर 20 -- रांची। टेंडर कमीशन की राशि की मनी लाउंड्रिंग करने के मामले में सहयोगी जहांगीर आलम की ओर से दाखिल जमानत याचिका पीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 20 अगस्त को याचिका दाखिल की थी। जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल का सहयोगी है। ईडी की छापेमारी में जहांगीर आलम के ठिकाने से 30 करोड़ रुपए से अधिक नगद बरामद किया गया था। 6 मई 2024 को ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद 7 मई 2024 को संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...