बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- जहांगीराबाद में 5 घंटे गुल रही बिजली बुलंदशहर। जहांगीराबाद में शनिवार को फाल्ट होने के चलते नगर की विद्युत आपूर्ति करीब 5 घंटे तक ठप रही। दोपहर 2:00 बजे फाल्ट ठीक होने के बाद बिजली चालू हुई। गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा। नगर निवासी शिवकुमार, तरुण गिरी, वरुण बंसल, भूपेंद्र रावल ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे के बाद पूरे शहर बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक्सईएन सौरभ मिश्रा ने बताया कि बिजली घर में फाल्ट होने के चलते बिजली बाधित हुई थी। इसे ठीक करा कर बिजली चालू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...