बुलंदशहर, जनवरी 29 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर दो युवतियों को अगवा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू की है। क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 जनवरी को उसकी भतीजी अपनी मां के साथ जहांगीराबाद गई थी। वहीं से गांव निवासी रॉबिन और प्रिंस उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं, दूसरी घटना भी जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव की है, जहां पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर बताया है कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को पड़ोस का ही अक्षय उर्फ भोला रात में घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द युवतियों को बरामद किया जाएगा।

हिंदी ...