बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- जहांगीराबाद की किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड का पेराई सत्र का गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हो गया। एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने चैन में गन्ना डालकर मिल में पेराई का शुभारंभ किया। पूजा अर्चना के बाद एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, मिल महाप्रबंधक अंजलि गंगवार और उपसभापति ठाकुर हरिराज सिंह चौहान ने सबसे पहले बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे गांव डूंगरा जाट निवासी किसान जयप्रकाश पुत्र महेंद्र को सम्मानित किया। इसके बाद मिल में गन्ने की तौल शुरू की गई। मिल प्रबंधक ने कहा कि इस बार किसानों की समस्या के समाधान के लिए मिल में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। बीते वर्ष सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जहांगीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी, जितेंद्र राणा, जय...