कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- मां को खाना देने गए युवक पर भाई ने ही हमला कर दिया। भाई का आरोप था कि वह खाने में जहर मिलाकर लाया है। युवक को बेरहमी से पीटा गया। घटना में आरोपी के परिजन भी शामिल रहे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोखराज के ककोढ़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र किशन लाल गौतम ने कोखराज थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी मां को खाना देने जा रहा था। इसी दौरान उसके भाई रोहित कुमार ने खाना में जहर मिलाने का झूठा आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगा। इसका उसने विरोध किया तो रोहित कुमार ने अपनी पत्नी कल्पना समेत केतकी देवी और आशा देवी के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। डंडे का प्रहार होने पर उसको चोटें भी आई। धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...