फरीदाबाद, अप्रैल 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बेटे के अपहरण से आहत होकर महिला द्वारा जहर खाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में मृतक के मायके वालों ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मृतक मीनाक्षी के पिता भूपेंद्र का आरोप है कि उसकी बेटी के पति हिमांशु और उसकी बहनों ने उसकी बेटी को जहरीला पदार्थ पिला दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने दावा किया कि चार माह के बच्चे के अपहरण से आहत होकर उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ पीकर जान दी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। वर्ष 2018 में आरोपी हिमांशु और उसकी पत्नी मि...