प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। कन्हईपुर निवासी 23 वर्षीय अमन यादव ने गुरुवार को जहर खा लिया था। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को अमन ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के मामा राजबाबू ने बताया कि अमन दो बहनों में इकलौता था। ई-रिक्शा चलाकर परिवार का जीवनयापन करता था। वहीं, अमन की मां चार दिन पूर्व एक अस्पताल में भर्ती है। मां की तबीयत को लेकर अमन अवसाद में चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...