गिरडीह, अप्रैल 24 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर निवासी मो आजाद ने अपने पड़ोसी पर जहर देकर मुर्गियों को मारने का आरोप लगाया है। कहा कि मेरा पड़ोसी मो सहजाद की पत्नी काजिया खातून आटे में जहर मिलाकर मेरे घर के दरवाजे के पास फेंक दी। उसे खाने से मेरी छह मुर्गियों की मृत्यु हो गई। उक्त दोनों व्यक्ति मुझे व मेरे परिवार को तंग तबाह व परेशान करते रहते हैं व मारने पीटने पर तुले रहते है। इस प्रकार के कार्य करने से रोकने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। वहीं जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन केआधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...