गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- जमानियां। महेवा गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते एक महिला के पाले गए घरेलू पक्षियों को जहर देकर मार देने का मामले में पीड़िता मंजू देवी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंजू देवी के अनुसार उनके पड़ोसी संतोष राम तथा राजकुमारी देवी ने दिनांक 30 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे उनके 12 बत्तक और एक हंस को जबरन जहर देकर मार दिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह पक्षियों को देखने गईं तो सभी जमीन पर मृत अवस्था में पड़े थे। घटना की सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। बाद में वह मृत पक्षियों को लेकर कोतवाली पहुंचीं। मंजू देवी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी ने कुछ दिन पहले उनके एक बकरे को भी जहर देकर मार दिया था। प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ कर जांच की जा रही है।...