आगरा, मई 24 -- न्यू आगरा खासपुर बहादुरपुर दयालबाग निवासी ब्रमजीत की आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने खाने में जहर मिलाकर जान लेने की कोशिश की। घटना की जानकारी पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की सूचना पर न्यू आगरा पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित के भाई सनी कुमार की तहरीर पर पुलिस ने छोटू, सेठ बाबू, देवेंद्र, गब्बर और सुभाष के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सनी कुमार ने बताया कि आरोपियों से भाई की रंजिश थी। उन्होंने 60 हजार रुपये लाने के बहाने बुलाया और खाने में जहर मिला दिया। भोजन करते ही ब्रमजीत की तबीयत बिगड़ गई। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...