दरभंगा, सितम्बर 7 -- कमतौल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी 18 वर्षीया ननद की हत्या प्रेम प्रसंग में गर्भवती हो जाने पर जहर खिलाकर कर देने व साक्ष्य मिटाने के लिए शव का जबरन दाह संस्कार कर देने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है। इसमें उसने अपने पड़ोसी विदेशी कुमार महतो, श्याम महतो, सुनैना देवी, हिना देवी, सोनी देवी व छोटू कुमार महतो सहित अन्य को नामजद किया है। इसमें उसने कहा है कि मेरी सास की मृत्यु हो चुकी है। मेरे पति व ससुर बाहर रहते हैं। मैं गर्भवती होने के कारण अपने नैहर गई थी। मेरी ननद घर में अकेली रह रही थी। वह पढ़ी-लिखी नहीं थी। उसका प्रेम प्रसंग विदेशी कुमार महतो के साथ चल रहा था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। बीते माह 22 अगस्त को विदेशी ने उसे गर्भपात की दवा दी, लेकिन गर्भपात नहीं हो सका। तब सभी नामजदों ने साजिश के तहत...