सहारनपुर, सितम्बर 28 -- देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर खिलाकर लूट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात क्षेत्र गांव हबीबगढ़ निवासी मोहम्मद आसिफ ने दर्ज कराए मामले में बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी बरेली में हुई थी। 24 जून 2025 ससुराली घर पहुंचे। तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कराने और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई। इसी दौरान उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। आरोप है कि ससुराली 14 तोला सोना, साढ़े तीन लाख की नगदी लूट ले गए। पड़ोसियों ने उसे ससुराल में भर्ती कराया था। युवक का कहना है कि उन्होंने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई...