मुजफ्फरपुर, फरवरी 3 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के परसौनिया गांव में सोमवार को भोजन में जहर मिलाकर पांचू सहनी के पुत्र धर्मेंद्र सहनी (35) की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। धर्मेंद्र की मां राजिया देवी ने पड़ोस के ही विनोद दास के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित से बीते कुछ दिनों से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था। उसी रंजिश में आरोपित ने पुत्र को अपने घर दावत पर बुलाया और खाना में जहर मिलाकर खिला दिया। खाना खाने के कुछ देर बाद धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शव का प...