पलामू, फरवरी 8 -- मेदिनीनगर। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द निवासी 65 वर्षीय अमीरका राम की मौत जहर खा लेने से हो गई है। मेदिनीनगर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र सुरेश राम ने बताया कि शराब के नशे मे गुरुवार की शाम में वह जहर खा लिए थे। हालत गंभीर होने पर उन्हे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...