गढ़वा, मार्च 31 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत तेनार गांव के बंहही टोला निवासी लालजी राम का पुत्र 30 वर्षीय अनिल कुमार ने रविवार को देर शाम जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आपसी घरेलू किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हुआ था। उसी बात से आक्रोशित होकर अनिल ने जहर खा लिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। उसे बाहर ले जाने के लिए परिजन एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...