श्रावस्ती, दिसम्बर 12 -- जमुनहा। पति से कहासुनी से क्षुब्ध होकर एक महिला ने जहर खा लिया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी मल्हीपुर लाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बहराइच जिले के नवाबगंज क्षेत्र स्थित गंगापुर गुलहरिया निवासी जीतरानी उर्फ ईशारानी (28) का पति इन्द्रेश से शुक्रवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे महिला ने जहर खा लिया। जिसे इलाज के लिए मल्हीपुर सीएचसी लाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर सीएचसी पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...