लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- फरधान, संवाददाता। बीए द्वितीय वर्ष छात्रा महक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर अपनी जान दे दी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव करनपुर के रहने वाले मोहिद्दीन उर्फ कलमें की बेटी महक बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। रविवार को कलमें और पत्नी खेत पर काम करने गए हुए थे। घर पर महक अकेली थी। अज्ञात कारणों के चलते महक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। खाने के बाद जब परेशानी बढ़ी तब आसपास के लोगों को पता चला पता चलने पर माता-पिता को खेत से बुलाया गया और आनन-फानन में लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय मोतीपुर में मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची फरधान पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमा...