इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी के अजीत नगर ऊसरा अड्डा निवासी शिव प्रसाद कठेरिया की 17 वर्षीय बेटी शिवानी ने मंगलवार को किसी बात से परेशान होकर घर पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पिता परिजनों के साथ शिवानी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां देर रात किशोरी की मौत हो गई। शिव प्रसाद ने बताया उसकी बेटी शिवानी कक्षा दस की छात्रा थी। तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। जहर खाने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...