लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- जिले के एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में जहर खाने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी 45 वर्षीय भोले मंगलवार की शाम करीब पांच घर से बाहर कहीं टहलने गए थे। वापस आने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उनको इलाज के लिए पहले रमियाबेहड़ सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भोले की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इसी थाना क्षेत्र के गांव मल्लबेहड़ निवासी दामोदर की 40 वर्षीय पत्नी रेनू मिश्रा ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार की दोपहर जहर खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन रेनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के दौर...