बदायूं, सितम्बर 20 -- जहरीला पदार्थ खाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा गया है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के उनौला का है। यहां के रहने वाले अवधेश 40 वर्ष पुत्र कृष्णपाल की बुधवार 17 सितंबर की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई तो परिवार के लोग उसे बदायूं शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि अवधेश ने जहरीला पदार्थ खाया है। परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल में 15,000 रूपए जमा कराने के बाद ही इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद अवधेश के पिता कृष्णपाल ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप ...