फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। एसीपी कार्यालय के पास जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हालत गंभीर बनी है। उनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है कि सरूरपुर स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी कुलदीप गुर्जर सोमवार को एसीपी मुजेसर के कार्यालय के पास के पास जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनकी पत्नी पिंकी का आरोप है कि दो फाइनेंसरों ने उनके पति को परेशान कर रखा है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसी से परेशान होकर वह 12 अगस्त से घर से लापता थे। सोमवार को अचानक मुजेसर एसीपी आफिस के पास पहुंचे और जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोप है कि उन्होंने यह कदम आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से परेशान होकर उठाया। मुजेसर थाना प्रभारी समीर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...