बागपत, अप्रैल 18 -- बिजरौल गांव में जहर से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई थी,जबकि उसकी मां की हालत गंभीर थी। उसका मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि महिला की हालत में सुधार है और वह अस्पतला से छुट्टी होकर घर पहुंच गई। बिजरौल गांव में बुधवार को पिंकी और उसकी डेढ़ साल की बेटी दिव्यांशी की जहर निगलने से हालत खराब हो गई थी। दोनो को परिजनों ने गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां पर चिकित्सकों ने दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया था,जबकि पिंकी को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। पिंकी ने अपने पति पर ही जहर देने का आरोप लगाया था। गुरुवार को पिंकी की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह अपने घर पहुंच गई है। उधर इस बाबत इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि अभी तक इस ...