भागलपुर, अप्रैल 27 -- प्रखंड के एक बाजार में ससुराल आए एक दामाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृतक बेंगलुरु में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मृतक को दो बच्चे भी हैं। उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी गांव के ही युवक के साथ फरार हो गई। उसको खोजने गांव आया था। यहां नहीं मिलने पर गुस्से में जहर खाकर जान दे दी। मृतक के परिजन के आने के बाद दाह संस्कार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...