काशीपुर, मई 21 -- काशीपुर। जहर खाने से अस्पताल में भर्ती महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। करीब 10 साल पहले संभल, यूपी निवासी 30 वर्षीय उजमा का निकाह यूपी के ग्राम रसूलपुर, स्वार जिला रामपुर निवासी शमशाद से हुआ था। मंगलवार की शाम महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई समीर ने बताया कि कुछ दिनों से बहन परेशान चल रही थी, लेकिन उसने अपने मन की कोई बात नहीं बताई। उनके एक बेटा और एक बेटी है। उनके पति स्वार में जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उसने बताया कि पोस्ट...