अमरोहा, अगस्त 24 -- शिक्षक की बेटी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। चर्चा है कि युवती का गांव निवासी एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दो दिन पूर्व प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर परिजनों ने उसकी पिटाई की थी। जिससे आहत होकर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। वहीं, दुष्कर्म की आशंका के बीच स्लाइड भी सुरक्षित रखी गई है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले एक शिक्षक की 18 वर्षीय बेटी की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। अचानक मौत होने से गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर के सेवन से मौत की पुष्टि की गई है, वहीं दु...