गोपालगंज, अक्टूबर 8 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के चुरामनचक भटवलिया गांव में बुधवार की सुबह जहरीले सांप के डसने से एक किसान अचेत हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी किसान की पहचान संदीप कुमार पणित के रूप में हुई है, जो घर के पास फूस की झोपड़ी में रखे मवेशियों के लिए चारा निकाल रहा था। इसी दौरान झोपड़ी में छिपे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। डॉक्टरों के अनुसार किसान की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...