हाजीपुर, अगस्त 30 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 दीवानटोक गांव में शुक्रवार की सुबह बाढ़ के पानी में केले का नाव बनाकर अपने दोस्तों के साथ नहाने गई एक 09 साल की बच्ची को जहरीले सांप ने डंस लिया,जिसके उसकी मौत हो गई। मृतक गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 दीवानटोक गांव निवासी टुनटुन राय की 09 वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मृतक रिमझिम कुमारी अपने चार दोस्त के साथ केले का नाव बनाकर बाढ़ के पानी में स्नान करने के लिए गए थी। इसी दौरान रिमझिम कुमारी को केले के नाव पर ही सांप ने डंस लिया। रिमझिम को लगा कि कीड़ा मकोड़ा ने काटा होगा। यह बात सोच कर अपने दोस्तों के साथ खेलने लगी। धीरे-धीरे सांप का विष रिमझिम के प...