साहिबगंज, दिसम्बर 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में बीते रात एक व्यक्ति गलती से जहरीली पदार्थ खाने से मुर्छित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दीलीप मुर्मू (38) रविवार को देर रात गलती से घर में रखा जहरीली पदार्थ खा लेने से मुर्छित हो गया। परिजनों को पता चलते ही आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डिप्टी में मौजूद डॉक्टर सादिक अंसारी ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...