मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- जटवाडा गांव मे जहर के सेवन से महिला की हालत बिगड गयी। गंभीर हालत मे महिला को मुज़फ्फरनगर के निजी अस्पताल मे ले जाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत गयी। पुलिस शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा मे रविवार की सुबह वसीम की पत्नी शाईस्ता 28 वर्ष की हालत जहरीले पदार्थ के सेवन से बिगड गयी। आनन फानन मे उसे मुज़फ्फरनगर के भोपा मार्ग स्थित निजी अस्पताल मे ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शाम के समय शाईस्ता ने दम तोड़ दिया। शाईस्ता की मौत की ख़बर सुनकर अस्पताल में जानसठ थाना क्षेत्र के गांव पिमोडा के मायका पक्ष के दर्जनों व्यक्ति पहुंच गये। थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने बताया की जहर के सेवन से शाईस्ता की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर अग्रिम विधि...