अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को रविवार दूसरी पहर गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजा है। थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी आयुषी चौधरी (17 वर्ष) पुत्री राकेश चौधरी को दूसरी पहर तीन बजे के बाद जिला अस्पताल लाया गया। किशोरी की हालत गंभीर देख इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसको भर्ती कर लिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना जिशोरी को उसका मामा संदीप कुमार लेकर आया था। किशोरी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...