चतरा, जून 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा का कोयलांचल एरिया धीरे-धीरे जहरीले के नशे के गिरफ्त में आ रहा है। ब्राउन शुगर, चरस और गांजा के युवा पीढ़ी शिकार हो रही है। पत्थलगड्डा में आठ करोड़ का ब्राउन पकड़ाना इस बात का संकेत है इसका कुछ हिस्सा टंडवा के आम्रपाली मगध में भी सप्लाई होना था। सूत्रो के अनुसार जहरीले नशे के कारण आम्रपाली से प्रभावित गांव के दो लोगों को इलाज़ के रांची रेफर किया गया। वहीं सेरनदाग में एक युवक को पता ही नहीं चला कि वह बाईक से गिरीडीह कैसे पहुंच गया। जानकारों की मानें तो इस नशे की लत में टंडवा कराह रहा है। टंडवा में भी कुछ माह पूर्व ढाई ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...