सोनभद्र, नवम्बर 24 -- बभनी (सोनभद्र), हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवे गांव में रविवार शाम जहरीले जन्तु के काटने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह घर के पास स्थित दुकान से अपने घर लौट रहा था। बभनी के बरवे गांव निवासी 12 वर्षीय छोटेलाल पुत्र धनपत रविवार शाम वह घर के पास की दुकान से लौट रहा था। तभी किसी जहरीले जन्तु ने उसे काट लिया। घर पहुंचकर उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जहरीले जन्तु के काटने के बाद छोटेलाल की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छोटेलाल अपने पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। उसके पिता धनपत ने बताया कि दिन भर छोटेलाल ठीक था, लेकिन शाम को दुकान से लौटने के बाद उसने जहरीले जन्तु के काटने की बात बताई, जि...