मिर्जापुर, अगस्त 18 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खम्हरिया कलां गांव में रविवार शाम को खेत की निराई करते समय युवती को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। दूसरे दिन सोमवार सुबह हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत सामान्य बताई है। खम्हरिया कलां गांव निवासी इस्तकीम अली की 19 वर्षीया पुत्री वकीलुन्निशां को रविवार शाम को धान के खेत की निराई करते समय बाएं पैर की अंगली में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। युवती ने जहरीले जंतु के काटने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन गांव में झाड़ फूंक कराया। युवती की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर सोमवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया l जहां चिकित्सक विवेक खरे व डा.हर्षवर्धन द्वारा उपचार किया...