प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। महिला को सुबह जहरीले जंतु ने काट लिया। सीएचसी से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में चल रही मृतका की बेटी की शादी की तैयारियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। बाघराय थानाक्षेत्र के मंडलभासौ गांव निवासी बदलूराम की 45 वर्षीय पत्नी विमला देवी गुरुवार की भोर में सोकर उठी तो उसे घर के भीतर ही किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। थोड़ी देर में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए और उसे सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अगले महीने मृतका की बेटी की शादी होनी है।

हि...