कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- सैनी कोतवाली क्षेत्र के भैरोपुर निवासी एक अधेड़ भेड़ चराने गया था। इस दौरान उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। परिजन कुछ कर पाते, इससे पहले मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। भैरोपुर निवासी 52 वर्षीय राम सहाय पाल पुत्र नत्थू शुक्रवार को गांव के बाहर भेड़ चराने गया था। घरवालों की माने तो इस दौरान किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर आसपास मौजूद लोगों ने घरवालों को खबर दी। घरवाले एंबुलेंस से आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में सैनी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...