उन्नाव, मई 5 -- उन्नाव। सदर कोतवाली के संधन खेड़ा गांव निवासी वृद्ध नन्हके पुत्र सुंदर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के तकिया चौराहा के पास साहिल ईंट भट्ठे में रह कर मजदूरी करता था। शनिवार भोर पहर भट्ठे में सोते समय उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर साथियों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर से उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। इलाज दौरान हालत में सुधार नहीं होने से उसे हैलट रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पिता की मौत से बेटा कन्हई व अन्य परिजन बेहाल होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...