उन्नाव, नवम्बर 3 -- नवई। अजगैन थानाक्षेत्र के नवई गांव की रहनेवाली वृद्धा को सोमवार सुबह खेत पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। इससे मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम को भेजा। गांव की 75 वर्षीय कुंवारा पत्नी स्व. शिवराज सोमवार सुबह खेत में काम कर रही थीं। इस दौरान खेत में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। दिक्कत होने पर वह किसी प्रकार घर पहुंचीं और घरवालों को बताया। परिजन झाड़फूंक के चलते पहले इधर-उधर भागते रहे। हालत बिगड़ती देख निजी साधन से लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे तीन बेटे राम नरेश, सोने सिंह व रवींद्र को छोड़ ई। एक बेटे सुरेंद्र की काफी पहले मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...