आगरा, जून 30 -- सहावर थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में शनिवार की शाम खेत में काम करते समय एक युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया। चीखपुकार पर पहुंचे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के मुताबिक नौगवां गांव निवासी 30 वर्षीय हरेंद्र पुत्र वीर सिंह शनिवार की शाम करीब पांच बजे अपने खेत में मक्का की फसल तोड़ रहे थे। तभी अचानक उसके पैर में जहरीले कीड़े ने काट लिया। उसकी चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के किसान खेत में पहुंच गए। परिजन भी जानकारी के बाद मौके पर पहुंच गए। हरेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी व ब...