लखीसराय, जुलाई 15 -- चानन, नि.सं.। थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में जहरीले कीट के काटने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मननपुर गांव निवासी सीताराम मालाकार की 45 वर्षीय पत्नी रीना देवी रविवार की रात अपने कमरे में सोई हुई थी। रात्रि में लगभग 10 बजे छिपकली काट लिया। जिससे महिला ने किसी को नहीं बताया और उसे हल्के मे लिया। सोमवार की सुबह जब तबियत बिगड़ने लगी तो उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते मे महिला की मौत हो गई। वहीं इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी किसी के द्वारा नहीं दी गयी है। पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...