साहिबगंज, फरवरी 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लोगाई गांव में शुक्रवार को कथित रूप से जहरीली पदार्थ खा लेने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोगाई के कन्हाई लोहार के पुत्र शत्रुघ्न (19) की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया । चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि युवक के किसी प्रकार के जहरीला पदार्थ खा लेने की संभावना है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है। मारपीट कर युवक को किया घायल साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज तीरटोला में शुक्रवार को दो गुट में मारपीट की खबर है। घायल अजय यादव के पुत्र मुफस्सिल थाना पहुंच मामले की शिकायत की है। घायल युवक को पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायल ने...