चतरा, मई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। थाने क्षेत्र की एक बच्ची ने चूहा मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन घर वालों को सही समय पर जानकारी हो जाने के कारण उसकी जान बच गयी। अभी उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची अब खतरे से बाहर है। बच्ची घर के बाहर धूप में खेल रही थी, इसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट फटकार लगायी। इसी बात को लेकर गुस्सा हो गयी और चूहा मारने वाली दवा खा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...