बिहारशरीफ, मई 18 -- जहरीली घास खाने से तीन भैंसों की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के करियोह गांव में जहरीली घास खाने से अजय यादव की तीन भैंसों की मौत हो गई है। सुबह में सुरदासपुर खंधे में तीनों भैंस मृत पाई गई। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ममता देवी ने जीविका से 50 हजार का लोन लेकर दो भैंस खरीदी थी। रात में गौशाला में तीनों भैंसों को खुंटे से बांध दिया था। लेकिन, तीनों किसी तरह खुंटे से निकलकर खंधे में चली गयी। जहरीली घास खाने से तीनों की मौत हो गई। पीड़ित पालक ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...