चाईबासा, मई 22 -- चाईबासा।जहरीला सांप के डंसने से टोंटो के केंजरा गांव निवासी लखन हेससा के 10 वर्षीय बेटे देवेन हेससा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवेन हिस्सा बुधवार की रात में खाना खाने के बाद अपने घर में जमीन पर बिस्तर बिछा कर सो गया ।रात के लगभग 2 बजे एक जहरीला सांप उस घर में घुस गया और उसके बाएं उंगली में डंस लिया। जिससे उसकी स्थिति देखते ही देखते गंभीर हो गई। उसे गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे उपचार के लिए सदर अस्पताल लगाया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत्य घोषित कर दिया। घटना का सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आई और शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया,और परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि देवेन हेससा अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था,आधी रात के बाद जहरीला सांप घर में घुसकर उसके बाएं हाथ...