चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा। जहरीला सांप के डंसने से इलाज के दौरान सोनुवा के कुंइडा बासासाइ गांव निवासी चमरा बोइपाइ की 5 वर्षीय बेटी बालेमा बोइपाइ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को रात में खाना खाने के बाद बालेमा जमीन में सो गई। आधी रात के बाद एक जहरीला सांप उसके घर में घुस गया और उसके हाथ में डंस लिया ,जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसे रात के लगभग 2 बजे चाइबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जमीन पर बालेमा सोई थी।उसी दौरान जहरीला सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...