चाईबासा, जुलाई 19 -- चाईबासा। टोटो थाना अंतर्गत बुंडू मुंडासाइ गांव निवासी 60 वर्षीय शुरू अंगरिया को सांप के डंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार के रात में खाना खाने के बाद अपने घर में जमीन पर सो रहा था ।आधी रात के बाद अचानक एक जहरीला सांप उसके घर में घुस गया और उसके बाया हाथ के अंगूल में डंस लिया।जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। टोटो पुलिस को घटना की सूचना मिली तो घटनास्थल पर जा कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाई। मृतक के परिजनों ने बताया कि जहरीला सांप के डंसने से शुरू अंगरिया की मौत हुई है ।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...