मधुबनी, जून 29 -- झंझारपुर। झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड आठ के 55 वर्षीय हरि चंद राम की हालत जहरीला पदार्थ पीने से गंभीर हो गई है। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकत्सिकों ने मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। हरि चंद राम ने शनिवार को देर शाम गलती से तालाब में डालने वाला कोई जहरीला केमिकल पी लिया था। केमिकल पीने के तुरंत बाद तबीयत बिगड़ गई व उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकत्सिक डॉ. चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। उसे प्राथमिक उपचार कर रेफर कर देना पड़ा। फिलहाल हरि चंद राम का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...