अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- मडराक, संवाददाता। दोनों अधिवक्ताओं को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता के भाई ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी ललित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रविवार शाम पांच बजे उनके भाई पंकज कुमार व मडराक थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ निवासी अधिवक्ता सतीश राजपूत के मुर्गी फार्म हाउस पर अधिवक्ता भूदेव सहित शराब पी रहे थे। अधिवक्ता भूदेव के जाने के बाद सतीश और पंकज ने अपने परिचित से फिर से शराब मंगवाई। संदेह है कि उसी व्यक्ति द्वारा शराब में जहरीला पदार्थ मिलाया है और पानी की अदला-बदली की गई है। शराब पीने के बाद दोनों की हालत गंभीर हो गई जिन्हें नोएडा भर्ती कराया गया जहां पंकज कुमार रावल की सोमवार शा...