उन्नाव, अगस्त 18 -- बांगरमऊ। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के माढ़ापुर गांव के रहने वाले वृद्ध से रविवार शाम जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, परिजन मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। माढ़ापुर गांव के रहने वाले वृद्ध हरि शंकर शर्मा ने शाम अज्ञात कारण के चलते घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। जानकारी होने पर भतीजा जीतू शर्मा सहित अन्य परिजन आनन-फानन उसे बांगरमऊ सीएचसी ले पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे। तभी सफीपुर कस्बा के पास वृद्ध ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की सूचना ...